In Kanpur, the police went to catch the vicious crook Vikas Dubey. 8 policemen were martyred in this incident. This incident shook the entire nation. Till now this is said to be the biggest incident in the attacks on the police… Vikas Dubey is a historyheater crook… There are many serious cases against him
कानपुर में शातिर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। इस घटना में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। अब तक पुलिस पर हुए हमलों में ये सबसे बड़ी घटना बताया जा रहा है...विकास दुबे एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है...उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
#UttarPradesh #Kanpur